डीजल की कीमतों से परेशान जमुनिया, मल्लपुर, न्यूरिया सहित कई गाव के ग्रामीणों ने क्रषि सिचाई नहरों की मांग को लेकर छेड़ी मुहीम “जमुनिया गंगा आवाहन अभियान” का बजा बिगुल !

चेन्ज न्यूज़ – 1970 के दशक में रमनगरा वाईफरकेशन से सम्पूर्ण क्षेत्र के क्रषि विकास हेतु शेरपुर निवासी पीलीभीत पूर्व सांसद मो0 शमसुल हसन के प्रस्ताव पर उस समय की
सरकार ने मो0 शमसुल हसन के आवाहन पर सिंचाई नहरों का निर्माण किया था किन्हीं कारणों से या यूं कहें जमुनियां क्षेत्र के दुरभाग्यवश इस क्षेत्र में सिंचाई नहरों का निर्माण नहीं किया जा सका। जिस कारण दशकों से यह क्षेत्र डीजल खरीद कर अपनी क्रषि भूमि को सींच रहा हैं और अपनी आय की एक मोटी कमाई डीजल खर्च के रूप में बहाता चला आ रहा है इस व्यर्थ के खर्च का यदि योग मात्र देखा जाये तो लाखों करोडों की धन राशि में होता है यह नुकसान मात्र यहां के किसानों का नुकसान नही है बल्कि राज्य तथा देश का नुकसान है यदि इस क्षेत्र में भी सिंचाई नहरें निकल जाये तो क्षेत्रीय किसानों का धन तो बचेगा ही साथ ही साथ भारत सरकार द्वारा सब्सिडी पर दिये जा रहें डीजल की खपत न के बराबर हो जायेगी जिससे प्रति वर्ष भारत सरकार को लाखों रूपये की सब्सिडी के रूप में होने वाले धन खर्च में भी अभूतपूर्व कमी आयेगी। क्षेत्र के वाईफरकेशन से निकलने वाली सिंचाई नहर से वर्षों से पूरब दिशा में ही अधिकतर जल का लाभ दिया जा रहा है। और वही जमुनियां क्षेत्र इस लाभ से वर्षो से वंचित चला आ रहा है इस असमानता को रोकने के लिये जगमोहन दक्ष प्रधान संपादक “विचार क्रांति न्यूज़” की अगुआई में जमुनियां गंगा आवाहन अभियान का आरम्भ किया गया है| जगमोहन दक्ष ने गाव के बेलताल पर बने माँ महा लक्ष्मी मन्दिर पर सर्व प्रथम मन्दिर पर संख बजाकर अभियान की सुरुआत की उसके बाद जमुनिया व अन्य गावो में जाकर जन सम्पर्क किया और जगह-जगह गाव-गाव “गंगा आवाहन” अभियान का संखनाद किया | कई गाव के कृ्षक व ग्रामीणों ने अपने हस्ताक्षर कर अपनी सहभागिता निभाई सभी गाव के युवाओ ने “गंगा आवाहन” अभियान का एजेंडा हर ग्रामीण तक पहुचाने के लिए घर – घर जाकर सम्पर्क कर रहे हैं |
जब भी इस विषय के सम्बन्ध में कोई बैठक, सूचना या कोई कार्यवाही सुनिश्चित होती है तब ग्रामीणों को समय – समय पर सूचित किया जायेगा |