गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयंती प्रसाद उर्फ बीए साहब की स्मृति में किया गया दक्ष कला व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

चेन्ज न्यूज़ पीलीभीत – गणतंत्र दिवस के 72 वे अवसर पर जमुनिया के सुप्रसिद्ध अध्यापक स्व0 श्री जयंती प्रसाद उर्फ बीए साहब की स्मृति में बेलताल महालक्ष्मी देवी मंदिर खन्नौत नदी के उद्गम स्थल पर क्षेत्र के विद्यार्थियों को दक्ष कला व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
देखे कार्यक्रम की पूरी वीडियो
इस आयोजन में जमुनिया ही नहीं मल्लपुर, मैनाकोट, कलीनगर सी एंड जे कॉलेज, माधोटांडा जूनियर हाई स्कूल, जनता जूनियर हाई स्कूल जमुनिया व अन्य कई स्कूलों से बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया कार्यक्रम में आए अतिथि गणों ने जयंती प्रसाद उर्फ बीए साहब के जीवन व उनके व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को बताया बी एस साहब कि स्मृति में जगमोहन दक्ष जल्द ही एक पुस्तकालय के निर्माण कराने का प्रस्ताव आए हुए ग्रामीणों के साथ रखा सभी ने एक स्वर में बी0 ए0 साहब कि स्मृति में एक पुस्तकालय के निर्माण की योजना को सहमति दी जनता जूनियर हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक नन्हू लाल वर्मा ने साहब के संघर्ष की कहानियां सुनाई साथ ही बच्चों को अपने अपने कार्य में निपुण (दक्ष) होने के लिए प्रेरित किया प्रतिभाग विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए आलेख और लेखन को पिपरिया संतोष प्रा0 विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम मैथिल माधोटांडा गुरु नानक पब्लिक स्कूल की अध्यापिका पूजा दीक्षा तथा जनता जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक भगवान दास जी ने अपने निर्णायक कुशलता के साथ प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं का चुनाव किया जिसमें प्रथम छात्र अंकुश कुशवाहा लेखन में सी एंड जे कलीनगर तथा बालिका सलोनी देवी प्रथम रही तथा द्वितीय स्थान पर छात्र गौरव कुशवाहा जनता जूनियर हाई स्कूल के रहे तथा बालिकाओं में जोतवीर कौर जनता जूनियर हाई स्कूल की द्वितीय स्थान पर रही तथा तृतीय स्थान पर आकाश कुमार रहे प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में विपिन शर्मा प्रेमपाल, गुरु, ब्रह्मपाल सिंह यादव, कुलदीप बादल फोटो स्टूडियो, बाबुराम प्रेमी, जुगल किशोर यादव, प्रेम राज, भूपराम पासवान, आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में अमित मिश्रा एवं विपिन शर्मा, राहुल, नीरज कश्यप, रेखा कश्यप ,वीरपाल, अंकित सक्सेना आदि ने अभूतपूर्व सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया|