स्थानीय वल्लभनगर कॉलोनी,शिव मंदिर प्रांगण में एकल विद्यालय अभियान के अंचल पीलीभीत द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन कर शहीद सैनिक के परिवार जन एवं सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान किया गया।
चेन्ज न्यूज़ – कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह,अक्रिय परमधाम के स्वामी प्रवक्तानंद, अंचल पीलीभीत के अध्यक्ष अनिल कमल,सचिव अमित गुप्ता व उपाध्यक्ष शेखर सक्सेना द्वारा सेवानिवृत्त सैनिक श्री धनपाल, श्री सतीश चंद शर्मा, व श्री रेशम कुमार वर्मा तथा शहीद सैनिकों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर कर तथा डॉ अनिल गुप्ता द्वारा श्रीमद् भागवत गीता की पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

साथ ही इस अवसर पर संच के बालक बालिकाओं द्वारा सुंदर एवं मनमोहक गीत,नृत्य एवं नाटिका प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम में अंचल के कार्यकर्ताओं, संच प्रमुखों, आचार्यों एवं बच्चों को भी सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में श्री संजीव प्रताप सिंह, श्री प्रवक्तानन्द, श्रीमती पद्मावती चन्द्रा, डॉ अनिल गुप्ता आदि ने अपने विचार भी रखे। श्री महिपाल प्रधान ने कविता पाठ किया। ज्ञात हो अंचल पीलीभीत के अंतर्गत 15 संचों के माध्यम से जनपद में 450 विद्यालय संचालित किए जाते हैं। जिसमें बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ ग्राम वासियों को भी उनके अधिकारों के साथ-साथ उनको कर्तव्य पालन हेतु जागरूक किया जाता है। कार्यक्रम में भाग एवं संभाग के पदाधिकारी सहित श्री वेद पाल, श्री दोदराम,श्री बाबूराम, श्री भूप राम, सुश्री अनुपमा, श्री धर्मपाल, श्री राजकुमार, श्री महेंद्र कुमार,सभी संच प्रमुख,आचार्यगण आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री मुकेश कुमार ने किया। अंचल अध्यक्ष अनिल कमल ने सभी अतिथियों तथा उपस्थित संच प्रमुख, आचार्यों व बच्चों का आभार व्यक्त किया।
