योगी सरकार ने वसीम रिजवी को दी वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षाए ईद में जलाया था पाक का झंडा

vichar kranti news – लखनऊ यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को यूपी सरकार ने श्वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। बता दें कि रिजवी ने जान का खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की थी। अपर सचिवए यूपी शासन सुनील कुमार ने लेटर जारी कर इस बात की जानकारी दी है। ईद के दिन वसीम रिजवी ने पाकिस्तान का झंडा जलाया था।
. बता दें यूपी शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड ने ईद की छुट्टी रद्द कर दी थी और रिजवी ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर पाकिस्तान का झंडा और पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारीयों की तस्वीर जलाईं थी।
जान से मारने की मिली थी धमकी
. वसीम रिजवी अयोध्या में मंदिर बनाने का समर्थन कर चुके हैं। वहीं उन्होंने मदरसा शिक्षा को लेकर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि मदरसों के लिए पाकिस्तान और आंतकी संगठनों के द्वारा फंडिंग की जा रही है।
.ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष को एक लेटर लिखकर उन्होंने कहा था कि हिन्दू समाज के मंदिरों को तोड़कर बनाए गए सभी मस्जिद को हिन्दू समाज को वापस किया जाना चाहिए।
. 13 अप्रैल को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुलंदशहर से दाऊद इब्राहिम के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया था। ये गिरफ्तारी वसीम रिजवी की हत्या की साजिश रचने के आरोप की गई थी। रिजवी ने जनवरी में उन्हें फोन पर दाऊद की ओर से धमकी मिलने की शिकायत भी दर्ज कराई थी।