5 महीने का राशन 5 किलो गेहू या चावल 1 किलो चना 80 करोड़ से अधिक देश वाशियों को मुफ्त दिया जायगा !

अनलॉक 2 में बढ़ती लापरवाही की बात कही
साथ ही एक राष्ट्र राशन कार्ड का भी जिक्र किया
तीन महीने में 20 करोड़ गरीब परिवारों के खातों में जमा हुए 31 हजार करोड़ रुपये
चेन्ज न्यूज़ –प्रधानमंत्री ने अनलॉक.2 के दौरान बढ़ती लापरवाही पर भी बात की और ऐसा करने वालों को समझाने के लिए कहा। राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन के समय सभी देशवासियों ने काफी सतर्कता बरती थी लेकिन अनलॉक वन में काफी लापरवाही देखने को मिली मास्क न लगाना, 2 गज की दूरी न बनाए रखना, 20 सेकंड तक हाथ न धोते रहना हम सभी लोग यह सावधानियां बरतते आ रहे थे लेकिन अनलॉक वन में काफी लापरवाही हुई है हम सभी को लापरवाही नहीं सतकर्ता की जरूरत है|
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आगे अनेक त्यौहार आ रहे हैं त्योहार हमारे जरूरतों को भी बढ़ाता है और खर्चों को भी बढ़ाता है इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 5 महीने का राशन गेहू या चावल और 1 किलो चना देने की घोषणा की है|
प्रधानमंत्री ने कहा हमारे यहां वर्षा ऋतु के दौरान और उसके बाद मुख्य तौर पर कृषि सेक्टर में ही ज्यादा काम होता है। अन्य सेक्टरों में थोड़ी सुस्ती रहती है। जुलाई से धीरे.धीरे त्योहारों का भी माहौल बनने लगता है। त्योहारों का ये समय जरूरतें भी बढ़ाता है और खर्चे भी बढ़ाता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दीवाली और छठ पूजा तक, यानी नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया हैं |